अपराध के खबरें

असमाजिक तत्व के लोगों ने गुट बनाकर एक वृद्ध व्यक्ति पर किया हमला जख्मी की हालत बेहद नाजुक


 

संवंधित थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने घटना में शामिल सभी लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर सभी लोगो पर कानूनी करवाई करने की बात कही।

 विजय कुमार शर्मा

बगहा/चौतरवा/प० चम्पारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मार्च,20 ) । जिले के बगहा प्रखंडान्तर्गत सिसवा बसंतपुर पंचायत के चौतरवा थाना क्षेत्राधिक्कार निवासी नगीना शर्मा पर असमाजिक तत्व के लफूआ लोगों ने आठ दस की संख्या में एकजुट होकर हमला उस वक्त बोल दिया वृद्ध अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। वहीं हमलावरों ने लाठी डंडे रॉड से प्रहार कर वृद्ध को जान से मार देने की नीयत से घायल कर दिया । जहां आसपास के लोगों की मानें तो असामाजिक मुस्लिम समुदाय के लफूआ नवजवानों के हमले से वृद्ध व्यक्ति के सर में गंभीर चोट आई एवं बुरी तरह से घायल हो गए हैं।वहीं इस मामले की जानकारी पाते ही चौतरवा थाना अध्यक्ष विनय मिश्रा ने अपने दल बल के साथ पहुंच कर सारी मामले की जानकारी प्राप्त की एवं घायल को पहले इलाज करवाने की बात कही।तथा इस घटना में शामिल सभी लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर सभी लोगो पर कानूनी करवाई करने की बात कही। वहीं जिन्होंने भी इस हमले को अंजाम दिया है उन्हें हरगिज नही बक्सा जाएगा । जिसके पश्चात तुरंत घायल वृद्ध नगीना शर्मा को आनन फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लौरिया ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने गम्भीर हालात देख बेहतर इलाज के लिए बेतिया एम जे के हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां खबरों के मुताबिक सिटी स्कीन कराकर इलाज जारी है । वहीं घायल वृद्ध के परिजनों ने बताया कि देश में फैली कोरोनावायरस महामारी को लेकर सभी लोग अपने घरों में दुबके थे तथा घायल व्यक्ति अपने दरवाजे पर एक अप्रैल संध्या पहर के समय बैठे थे। ठीक उसी दर्मियान इन गुटों ने आकर हंसी मजाक करना शुरू कर दिया जहां यह मामला धीरे धीरे मजाक से इतना उलझ गया कि तू तू मैं मैं होना चालू हो गया। जहां वृद्ध व्यक्ति द्वारा मना करने पर आठ दस की संख्या में मौजूद लोगों ने इस तरह का बर्ताव कर अपने हरवा हथियार से लैश होकर हमला बोल घायल कर दिया। जिनके विरुद्ध चौतरवा थाना में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज की गई । वहीं पुलिस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई हैं। मौके पर थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि आगे की सभी अनुसंधान जारी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार द्वारा संप्रेषण विजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live