अपराध के खबरें

मानवता का धर्म निभा रहे हैं- राजू फोगला


शमशेर बहादुर की रिपोर्ट

खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 अप्रैल,20) । कोराना से उत्पन्न हुए परेशानी से आज सदर प्रखंड खगड़िया के सन्हौली पंचायत के कनालय से दूरभाष पर दैनिक मजदूरी करने बाले लोगो के द्वारा सूचना मिली कि हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर है यह बात सुनकर समाजसेवी राजू फोगला ने अपने समाजसेवी कार्यकर्ताओं लेकर पहुंचे मजदूर की मदद करने । भुखमरी की दंश झेलते हुए मजदूर बताते हैं हम सभी राज मिस्त्री,लेवर का काम करके हमलोग अपने परिवार का किसी तरह जीविका चलाते है लॉक डाउन से हमारे सामने भीषण संकट उत्पन्न हो चुका है हमने तुरंत समाजसेवी अरविंद मोहन,बबलू मंडल ,पुरषोत्तम गुजवासिया के साथ पहुँच कर वहाँ के 15 परिवारों के बीच चावल,दाल,आलू,सरसो का तेल, मसाला, नमक, का पैकेट उपलब्ध करवाया और वहाँ के परिवारों से हमने समझाया कि आपलोग लॉक डाउन का पालन करे ये धैर्य और संयम से काम ले ये हिम्मत बांध कर रोहन का समय है अपने घर मे रहे यदि और राशन की जरूरत होगी तो हमलोग आपको आपके घर पर आकर उपलब्ध कराने का काम करेंगे ,यदि और कोई परिवार जिसे सही रूप से परिवार में भोजन उपलव्ध नही हो पाता है तो आप लोग जरूर हमे सूचना दे और पूर्व नगर उपसभापति राज कुमार फोगला ने जिला प्रसाशन से मांग किया है कि राशनकार्ड से बंचित परिवारों को भी तत्काल राशन मुहैया करवाया जाय इस भीषण संकट में ये कदम जल्दी उठाया जाय जिससे भुखमरी की स्थिति को कम कर सके इस दिशा में जिला प्रसाशन गंभीर नही दिख रहा है आये दिन जगह जगह से शिकायत भी मिल रही है कि डीलर के द्वारा पैसा लेकर राशन दिया जा रहा ही जो बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है क्योंकि ये मानवता धर्म निभाने का समय है इस विपदा की घड़ी में समाज के सभी बर्ग के लोगो को जरूरमंद लोगो को सहायता करना चाहिए । वही वार्ड 10 के 5 परिवारों के बीच हमारे टीम के सदस्य अतुल चौरसिया, गौरव, संजय पोद्दार तथा संतोष यादव ने जाकर जरूरत मंद परिवारों को राशन का पैकेट उपलब्ध करवाया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live