पूसा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 अप्रैल,20 ) । आज वृक्षारोपण कर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया युवा स्वयंसेवक ने।
नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के पूसा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पप्पू कुमार के द्वारा पूसा प्रखंड के महमदपुर देवपार पंचायत में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया । युवा स्वयंसेवक ने बताया कि लगभग दस वर्षों से वृक्षारोपण कर पूसा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में एवं विभिन्न सरकारी स्कूलों महाविद्यालयों में युवाओं बच्चों को जागरूक करने का काम किया है। उन्होंने विश्व पृथ्वी दिवस पर एक पौधा लगाकर समाज को जागरूक करने का काम किया है । उन्होंने लोगों से अपील किया है कि आज कोरोनावायरस के कारण देश संकट में है इस घड़ी सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन का पालन हर हाल में करें ।आने वाले समय में जब इस पर विजय हम प्राप्त कर लेंगे पूर्व की भांति रहेंगे। जिस तरह उन्होंने पौधा प्रेमी के नाम से समाज में जागरूक करने का काम किया है वह निरंतर चलता रहेगा क्योंकि पृथ्वी को बचाना है तो वृक्षारोपण करना होगा उन्होंने अपने समाज से भी अपील किया कि लॉक डाउन का पालन करें घर पर रहे स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रामजी राय की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma