समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 अप्रैल,20 ) ।
कोरोना महामारी को लेकर जहां पूरा भारत वर्ष में लॉक डाउन है वही खत्री सभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अनंत अरोड़ा जी एक मिसाल कायम किए है । वे अपने घर में ही लॉक डाउन होकर अपने धर्म पत्नी के कार्य में हाथ बाटते हुए नजर आ रहे हैं ।अगर ऐसा प्रत्येक व्यक्ति करें तो लॉक डाउन का 100% फ़ीसदी पालन संभव हो पाएगा । सूत्र का कहना है कि अरोड़ा जी ने खत्री समाज के लिए बहुत बड़ा काम किया था । उन्होंने खत्री समाज को गजट में नाम दिलाने के लिए बिहार सरकार नितीश कुमार से गुहार लगाकर वंचित खत्री समाज को हक दिलवाने में अहम भूमिका निभाए । आज फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अनंत अरोड़ा जी खत्री सभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अपने ही घर के किचन में अपने धर्म पत्नी के काम में हाथ बताते हुए कचोरी छानते नजर आ रहे हैं और देशवासियों को लॉक डाउन का सही से पालन करने की उपाय बता रहे हैं । वास्तव में इस तरह का नसीहत देना समाज और देश के एक जागरूक नागरिक के कर्तव्य दर्शा रहा है । देश के प्रत्येक नागरिक को बिना भेदभाव किए इसी तरह के सकारात्मक सोच विकसित कर अपने परिवार एवं समाज में रहने वाले आसपास के लोगों जागरूक करना चाहिए । वे देश के सारे लोगों को इस तरह के विपत्ति भरी स्थिति में घर के अंदर रहने, अनावश्यक बाहर न घूमने एवं सोशल डिस्टेंस बनाने की नसीहत दे रहे हैं । वास्तव में अगर सभी लोगों के अंदर इसी तरह का सकारात्मक सोच विकसित हो जाएगा तो हम लोग कोरना वायरस के प्रभाव को नियंत्रित कर इस विश्वव्यापी संकट भरी जंग को जीत पाएंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी, अधिवक्ता की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma