पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा गुटका तंबाकू बीड़ी ले जाते हुए
खेरागढ़/आगरा, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) । उत्तरप्रदेश के आगरा जिलान्तर्गत खेरागढ़ पुलिस को लॉक डाउन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी कामयाबी । मालूम हो की विगत 16 दिनों से देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है । पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से इसके अनुपालन के लिए तैनात हैं । वाहन चेकिंग के दर्मियान खेरागढ़ पुलिस ने दो युवकों को गुटका तंबाकू बीड़ी ले जाते हुए पकड़ा है । पुलिस ने दोनों के पास से 12 पैकेट बीड़ी के और 25 पैकेट पान मसाला के मौके पर ही जब्त कर लिया है । हिरासत में लिऐ गए आरोपी द्वारा खेरागढ़ से गांव में ले जा रहे थे पान मसाला और बीड़ी के पैकेट । मालूम है कि
उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले से ही गुटका और पान मसालों पर पूर्ण तरीका से बैन लगा रखा है । लेकिन गांव में कमीशन के आधारों पर हो रही है गुटका और पान मसालों की तस्करी । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma