शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । आज शिकोहाबाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने गरीब लोगों को आटा चावल और खाने की सामग्री लोगों को बांटे जितने भी गरीब लोग थे उन सभी को खाने की सामग्री भर्ती अब तो हर व्यक्ति गरीब लोगों की सहायता में आगे कदम वह आने लगे हैं कटरा मीरा धोबी गली बड़ा मोहल्ला काशीराम कॉलोनी और जितने भी गरीबी रेखा थी उन सब जगह खाने की सामग्री बांटी गई ।
लॉक डाउन के बीच परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आए । आस मोहम्मद
अपनी बस्ती के बाद दूसरी बस्ती में भी पहुंचे । वहीं गरीब लोगों को आटा, आलू, चावल मिलते ही गरीब बेसहारा को खाने की सामग्री चेहरे खिल उठे। गरीबों के चेहरे उन्होंने लोगों से अपने घरों के अंदर रहने की अपील और कोरोना वायरस को मात देने की गुजारिश की । वहीं मौके पर आस मोहम्मद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर संभव गरीब की मदद के लिए तैयार है घर-घर पहुंचाएंगे, आटा, आलू, चावल, मसाले सहित अन्य प्रकार की सामग्री बांटा जाऐगा । शिकोहाबाद के एक भी गरीब परिवार को भूखे नहीं मरने दिया जाऐगा । समस्तीपुर कार्यालय से डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma