अपराध के खबरें

राष्ट्रीय तीर्थस्थली बाबा अमरसिंह मेला में पसरा सन्नाटा


निषादों की राष्ट्रीय तीर्थस्थली बाबा अमरसिंह स्थान में लगनेवाले चैत मेला इस वार कोरोना वायरस को लेकर स्थगित 

अमित कुमार यादव 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के शिऊरा स्थित निषादों की राष्ट्रीय तीर्थस्थली बाबा अमरसिंह स्थान में लगनेवाले चैत मेला इस वार कोरोना वायरस को लेकर स्थगित कर दिया गया हैं। लेकिन लोग पूजा अर्चना करने के लिए काफ़ी कोशिश कर रहे है  लेकिन पटोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ० नवकुंज कुमार, पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, वीसीओ याज अहमद, शिऊरा पंचायत के उपमुखिया चंद्रभूषण साह, शंकर सिंह, पंचायत सचिव राजेंद्र सिंह, टाइगर मोबाइल जवान रणविजय कुमार, अमित कुमार इत्यादि लोग पूजा स्थल पर उपस्थित होकर श्रद्धालुओं से अपील करते रहें कि इस वार का पूजा अपने घर पर ही करें। प्रशासन के निर्देश पर इस साल मेला परिसर में एक भी दुकान नहीं देखा गया। इस मेला में  देश के विभिन्न प्रांतों से लोग चैत मेला के अवसर पर अष्टमी, रामनवमी व दशमी को बाबा के दरबार में दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना किया करते थे।  देश के विभिन्न कोने से लोग यहां आकर मन्नत रखते थे। इस मेले में  निषाद समाज के लोग बाजे-गाजे के साथ दुग्ध लेकर मंदिर परिसर में दुग्धभिषेक व  पूजा-अर्चना करते थे। लेकिन इन दिनों कोरोना वायरस की  वजह से दुनिया भर में लोग मुश्किल हालात  का सामना कर रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण और इसकी वजह से मरने वालों का आंकड़े बरोजाना तेजी से बढ़ रहा है. यह स्थिति अभी कब तक रहेगी इस बारे में भी कुछ स्पष्ट  तौर पर नहीं कहा जा सकता हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live