डीलर को सीडीपीओ ने दिया क्लिन चिट
पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा गरीबों को कम अनाज देने की शिकायत पटोरी एसडीओ मोहम्मद सफीक के टेलीफोन पर मिला था । शिकायत के बाद एसडीओ के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंची पटोरी सीडीपीओ मधु प्रियदर्शनी ने जनवितरण प्रणाली के डीलर के यहाँ जाँच पड़ताल की तो सब कुछ सामान्य पाया गया। ग्राहकों का आरोप था कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा राशनकार्ड धारकों को राशन वितरण के समय धांधली किया जाता हैं। यह घटना शिऊरा पंचायत के वार्ड संख्या दस की हैं। वहीं निरीक्षण के बाद पटोरी सीडीपीओ ने बताया कि जाँच के दौरान कुछ त्रृटि नहीं मिला हैं अगर भविष्य में मिलता हैं तो जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जायेगा। बता दें कि हंगामा के समय ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी धज्जिंया उड़ाया गया हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma