516 राशन कार्ड जिनमें से मात्र 60 उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराया गया
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु सैनी को ग्रामीणों ने अवगत कराया। वो आनन फानन राशन की दुकान पर पहुंचे और दुकान में रखे गेंहू चावल का स्टॉक की जांच की गयी तो दुकान में स्टॉक ही नही था।
गोवर्धन/मथुरा, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 अप्रैल,20 ) ।
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सरकार द्वारा सभी राशन डीलरो को निदेर्शित किया गया था।कि वह उपभोक्ताओ के नियमों अनुसार राशन वितरण करे। ग्राम पंचायत पाली ब्राम्हण (जमुनावता) गोवर्धन के अंतर्गत राशन डीलर की चलती मनमानी के कारण गरीब-मजदूर किसानों को राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा सप्लाई इस्पेक्टर को फोन किया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया फिर एस डी एम गोवर्धन को भी किया फिर भी रिसीव नही हुआ ।तो उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु सैनी को अवगत कराया। वो आनन फानन राशन की दुकान पर पहुंचे और दुकान में रखे गेंहू चावल का स्टॉक की जांच की गयी तो दुकान में स्टॉक ही नही था। और ग्रामीणों की काफ़ी संख्या में भीड इकट्ठा थी।जबकि शासन द्वारा एक मीटर की दूरी बनाये रखने के निर्देश हैं। शासन के आदेशों का खुला उल्लंघन राशन डीलर द्वारा कराया जा रहा है अप्रैल माह में वितरण 1-2, तारीख में अंत्योदय व 3,4,5,तारीख में जॉव कार्ड धारक व 6,7,तारीख में श्रमिक कार्ड धारक व 8,9,10,तारीख पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारकों को राशन वितरण किया जाना था। वह नही कियाऔर माल की कालाबाजारी कर दी । इसलिए दुकान में से माल खत्म होना बताकर राशन उपभोक्ताओं को वापस लौटा देता है। फिर 14 अप्रैल से नि:शुल्क 5 किलों यूनिट के हिसाब से वितरण किया जाना था। गाँव मे 516 राशन कार्ड है। जिनमें से मात्र 60 उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराया गया और सभी से मना कर देता है कहता कि लगले मई महीने का आयेगा तव आना।जिससे ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। क्योंकि राशन उपभोक्ताओं से घरों पर जाकर मशीन में अंगूठा लगवाकर राशन डीलर राजवती पत्नी सतीश वघेल के द्वारा पुनः राशन लेने आने पर अंगूठा लगवाकर ब्लैकमेल करता है। परन्तु राशन डीलर द्वारा शासन के आदेशों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।जिससे गरीब अंत्योदय, जॉव कार्ड धारक, श्रमिक कार्ड,पात्र गृहस्थ राशन बिना लिए लौट रहे हैं । जिससे प्रतिनधि व ग्रामीणों द्वारा 1076 पर राशन डीलर की शिकायत 19 अप्रैल को दर्ज कराई गई है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma