(मिथिला हिन्दी न्यूज सीतामढ़ी) लॉकडाउन के प्रभावितों के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित 05 किलो चावल एवं 01 किलो दाल फ्री देने की घोषणा को सीतामढ़ी के जनकपुर रोड नगर पंचायत के डीलरों ने लूटडाउन अर्थात लूट योजना बनाकर रख दिया है । उक्त जानकारी समाजवादी विचार मंच के अध्यक्ष रीतेश कुमार गुड्डू ने मिथिला हिन्दी न्यूज के टीम को बताया की जनकपुर रोड नगर पंचायत के कुछ डीलरो द्वारा सरकारी आदेशों का पूर्णतः उलंघन किया जा रहा है। गेंहू और चावल देने में एकरूपता नहीं बरती जा रही है।चावल घुन लगा और सरा हुआ वितरण किया जा रहा है। समाजवादी विचार मंच के अध्यक्ष रीतेश कुमार गुड्डू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।उन्होंने कहा है कि वार्डो में और दयनीय स्थिति है।पूछने पर राशन दुकानदारों द्वारा स्पष्ट कहा जाता है कि मुफ़्त का अनाज ऐसा ही होता है। जो सरकार दे रही है ओही मै दे रहा हूं। रीतेश कुमार गुड्डू ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि डीलरो द्वारा सरकारी चावल को बदल दिया गया है और सरा हुआ चावल वितरण किया जा रहा है। रीतेश कुमार गुड्डू ने समाहर्ता सीतामढ़ी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए डीलरो पर करीवाई करने की मांग की है।