वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 अप्रैल,20 ) । विकासशील इन्सान पार्टी विधानसभा अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कोरोना संक्रमण के इस विपदा की घङी मे सभी मकान मालिक व शिक्षण संस्थान के चैयरमेन से आग्रह किया है वे अपने किरायेदारों से व स्कुली छात्रों से तीन महीने का किराया व फीस न ले. उन्होंने कहा है कि सभी नागरिक अपने आस पङोस के ग़रीबों, भूखों को भोजन करा कर व संक्रमण से बचने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग मे पुण्य का भागी बने. श्री चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह विचार व्यक्त किया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma