समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंडान्तर्गत लोहागीर पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता पर पत्रकार ने समाचार संकलन के दौरान लगाया मारपीट करने का आरोप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज । जानकारी के अनुसार समाचार संकलन करने गए पीएमपी इंडिया न्यूज चैनल के पत्रकार राजकुमार 'रौशन' जब समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत लोहागीर पंचायत में समाचार संकलन करने गए तो मारपीट करने की लोगों से सूचना मिली। बताया जाता है कि कि लोहागीर पैक्स गोदाम पर और जन वितरण प्रणाली पर अवैध ढंग से खाद्यान्न उतरते रहते हैं और जाते रहते हैं । वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है की लोहागीर गांव में पिछले 04 से 05 महीने से राशन भी वितरण नहीं किया गया है । इसी बात की समीक्षा करने जब वहां पत्रकार गए और ट्रक से खाद्यान्न उतरते देख वीडियो बनाने लगे। इसके साथ ही मजदूर से चावल का नमूना मांगा । उसी क्रम में लोहागीर पंचायत के स्थानीय मुखिया उमेश राय के साथ ही पैक्स अध्यक्ष सहित जन वितरण प्रणाली के डीलर मनोज चौधरी ने 08 से 10 लोगों के साथ मिलकर पत्रकार के साथ मारपीट करने लगा । मारपीट में घायल हुऐ पत्रकार राजकुमार "रौशन" को गंभीरावस्था में स्थानीय लोगों ने दलसिंहसराय सदर अनुमंडलीय सदर अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया। सूचना पर अनुमंडलीय सदर अस्पताल परिसर में पुलिस ने आकर घायल पत्रकार से मारपीट के संदर्भ में जानकारी लेते हुऐ लिखित तौर पर ब्यान लेते हुए मारपीट की घटना में संलिप्त आरोपी अमित चौधरी, विनोद चौधरी, गौतम कुमार राय, रोशन कुमार चौधरी, छोटू चौधरी, सुमित कुमार चौधरी के साथ ही अज्ञात चार से पांच लोग पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma