समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 अप्रैल,20 ) । कुसुम पाण्डेय साहित्य संस्थान, समस्तीपुर(बिहार) लगातार कवियों को मंच प्रदान करने का काम करती आ रही है,जिसमें आसपास के जिले हीं नहीं अन्य राज्यों से भी कवियों का आना होता है.कई ख्याति प्राप्त कवियों के पाठ से संस्थान शुशोभित हो चुका है.यह संस्थान प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को काव्गोष्ठी का आयोजन करती आ रही है. संस्था के संस्थापक मेरे गुरू परमादरणीय श्री शिवेंद्र कुमार पाण्डेय ने साहित्यकारों को "केन्द्रीय विद्यालय संगठन", के निकट अपने आवास पर काव्गोष्ठी का आयोजन लगातार करते आ रहे हैं.जिससे बहुत से नवोदित कवि लाभ उठाकर अपनी रचनाशीलता से साहित्य सेवा में लगे हुए है.और मुझसा नये रचनाकार, कवियों को सुनकर ,भेंट मुलाकात से लाभ उठा रहे है. लेकिन कोरोना को लेकर जब सब कवियों को इक्ठे होना संभव नहीं हो सका.
जिसके कारण मार्च महीने में पहली बार "ई-काव्गोष्ठी" का आयोजन कर अपने संस्था को लगातार जोड़कर कभी न रुकने वाला संस्था का कीर्तिमान बनाया.
प्रथम काव्गोष्ठी में और द्वितीय काव्गोष्ठी २६ अप्रैल २०२० में जिन कवियों ने अपनी रचनाओं से सुशोभित किया उनमें जाने माने कवियों में सर्वश्री डॉ.ब्रह्मदेव प्रसाद कार्यी,डॉ. राम नरेश "विकल",डॉ. ईश्वर करुण,डॉ. ज्वाला सांध्य पुष्प, डॉ. परमानन्द लाभ,डॉ. अरूण अभिषेक, डॉ.प्रभात कुमार प्रवीण, पीयुष भारद्वाज, डॉ. उमा शंकर विद्यार्थी,डॉ. सुनील चंपारणी,वरिष्ठ पत्रकार चॉद मुसाफिर, नाशाद औरंगाबादी, डॉ.अर्चना चौधरी,प्रो.अंजु देवी,आभा अनुरंचना,रीता वर्मा,रामाश्रय राय"राकेश",विजयब्रत कंठ,राम लखन राय, रामपुनित ठाकुर, गोविंद राकेश, प्रविण कुमार चुन्नू, विष्णु केडिया, उदय चौधरी,राज कुमार राय,राकेश कुमार, सुबोध नाथ मिश्र ,बशिष्ठ राय बशिष्ठ,ओम प्रकाश"ओम",प्रविण वत्स, राजेश कुमार,विनोद कुमार,जगमोहन चौधरी, पप्पु राय"दानिश",अशोक अश्क,कुमार अमरेश,चंदन नयन,मैं(अरविंद सत्यदर्शी),गंगा प्रसाद सतमलपुरी,नवीन नयन, सुबोध राय,दुखित महतों भक्तराज, बिरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, दीप प्रकाश,अशोक कुमार मिश्रा, दिपक कुमार श्रीवास्तव, चन्द्र किशोर शर्मा आदि कवियों ने हिस्सा लिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma