जरूरतमंदों की सेवा ही मानवीय धर्म : न्यायाधीश
सैकड़ों जरूरतमंदों को दी गई राशन
कृष्ण कुमार सिंह/राजीव रंजन कुमार
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 अप्रैल,20 ) । सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर,अकोल्ही व सीसहानि आदि गांव में रविवार को सीवान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में सीवान न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारियों के सामूहिक अंशदान से सैकड़ों निहायत जरूरतमंदों के बीच प्रति व्यक्ति एक सप्ताह का राशन, मास्क व साबुन वितरित किया गया तथा लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिये जागरूक किया गया । यह कार्यक्रम एक पखवाड़े से जिले के तमाम गांवों में चल रहा हैं । उक्त मौके परए० डी० जे 6 जीवन लाल ने कहा कि निहायत जरूफ़रतमंदों की सेवा ही मानवीय धर्म है ।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से पैदा महामारी से घबड़ाने की जरूरत नहीं है बल्कि मजबूती के साथ घर पर बैठकर इससे लड़ने की आवश्यकता है ।न्यायधीश ने साफ, सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉक डाउन को पालन करने का अपील किया । जिला विविध सेवा प्राधिकार सीवान के सचिव एनके प्रियदर्शी ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में हम सबको मिलकर कोरोना के जंग को जीतना है । उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से यह बहुत जल्द ही खत्म हो जायेगा । वहीं न्यायिक दंडाधिकारी आर० एस० पांडेय ने कहा कि सदैव स्वच्छता पर ध्यान दे तथा अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंडरब से साफ करते रहें तथा खाँसते और छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढके । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा कोरोना से बचने के उपाय व लक्षण समबन्धित जानकारी हैंडबिल वितरित कर दिया गया ।इस मौके पर जिला विविध सेवा प्राधिकार के पैनल एडवोकेट सह लीगल क्लिनिक प्रभारी विजय पांडेय, रेडक्रॉस के प्रभारी सचिव अधिवक्ता राजीव रंजन, लोक अदालत के पेशकार रंजीत दुबे, पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह, लोक अदालत के कर्मचारी, बलवंत सिंह, मनीष सिंह, अनुज कुमार सिंह, पीएलवी राजू कुमार राम, राहुल रंजन, संदीप सिंह, समाजसेवी मनोज मांझी, विजय श्रीवास्तव, विशोक श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कृष्ण कुमार सिंह/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma