अपराध के खबरें

भारत अनेकता में एकता, सामाजिक सद्भाव व गंगा -यमुनी तहजीब का पर्याय है । विभिन्न धर्मो के लोग यहाँ मिलजुल सदियों से रहते आये है । यही हिंदुस्तान की साझी विरासत है : राजद

     

कुछ लोग अपनी स्वार्थ पूर्ति हेतु एक धर्म विशेष के खिलाफ नफरत व घृणा का माहौल बनाने की कुचेष्टा कर रहे है । ऐसे नफरत की राजनीति करने वाले लोग समाज व मानवता के दुश्मन है : राजद 

देश की साझी विरासत व गंगा -यमुनी तहजीब को बचाने के लिए राजद का संघर्ष सदैव जारी रहेगा        

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 अप्रैल,20 ) । भारत अनेकता में एकता, समाजिक सद्भाव व गंगा -यमुनी तहजीब का पर्याय है । विभिन्न धर्मो के लोग यहाँ मिलजुल सदियों से रहते आये है । यही हिंदुस्तान की साझी विरासत है । उपरोक्त ब्यान आज राजद नेताओं ने जारी करते हुऐ कहां है की कुछ लोग अपनी स्वार्थ पूर्ति हेतु एक धर्म विशेष के खिलाफ नफरत व घृणा का माहौल बनाने की कुचेष्टा कर रहे है । ऐसे नफरत की राजनीति करने वाले लोग समाज व मानवता के दुश्मन है । राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव रामकुमार राय, जिला सचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव, जिला राजद नेता रविन्द्र कुमार रवि, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, सुरेश राय, अरविन्द राय, डाo रामपुकार कुशवाहा, पूर्व मुखिया अर्जुन चौधरी, मुखिया जागेश्वर बैठा, सरपंच सियाशरण पासवान, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय आदि ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि कुछ लोग अपनी स्वार्थ पूर्ति हेतु एक धर्म विशेष के खिलाफ नफरत व घृणा का माहौल बनाने की कुचेष्टा कर रहे है । ऐसे नफरत की राजनीति करने वाले लोग समाज व मानवता के दुश्मन है । राजद नेताओ ने कहा कि भारत अनेकता में एकता, समाजिक सद्भाव व गंगा -यमुनी तहजीब का पर्याय है । विभिन्न धर्मो के लोग यहाँ मिलजुल सदियों से रहते आये है । यही हिंदुस्तान की साझी विरासत है । उन्होंने कहा कि गंगा-यमुनी तहजीब व साझी विरासत को बचाने में राजद ने सदैव अपनी भूमिका का निर्वहन किया है । राजद नेताओ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से वीजा एवं भारत आगमन की अनुमति लेकर बांग्लादेश की जमात 4 माह के दौरे पर भारत आई। मरकज़ से होते हुए 29 फरवरी 2020 को बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला पहुंचे। विभिन्न क्षेत्रों में तबलीग करते हुए जमात मार्च के अंतिम सप्ताह में धर्मपुर मोहल्ला पहुंची। इस जमात को 31 मार्च 2020 को दिल् वापस लौट जाना था। 22 मार्च 2020 जनता कर्फ्यू एवं 24 मार्च को प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी। नतीजा जो लोग जहा थे वहीं फंस गए। इनलोगो ने जिला प्रशासन से संपर्क करके सारी बाते बतलायी । जिसके उपरांत जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनीश सिन्हा धरमपुर आकर इनलोगो से भेट कर उन्हें फ़िलहाल वही रहने तथा कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस बना कर रहने का निर्देश दिया । जमात के लोगो के समस्तीपुर में होने का संज्ञान जिला प्रशासन को पहले से ही था l ये लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वहां रह रहे थे तथा लॉक डाउन समाप्त होने का इंतजार कर थे कि लॉक डाउन समाप्त होने पर दिल्ली होते हुए अपने घर वापस हो जायेंगे । लॉक डाउन के बाद उन्हें वापस भेजने की व्यवस्था व जबाबदेही मोदी सरकार की है l कल जब स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया तो रिपोर्ट निगेटिव आया । ये लोग धर्म प्रचारक है, कोई अपराधी नहीं । लेकिन कुछ शरारती तत्व ने इस पर इतना हाय-तौबा मचाया कि एक धर्म विशेष की छवि को नुकसान पहुंचे । कुछ संघी व कट्टर सोच वाली लोगो ने इस मामले को लेकर नफरत व घृणा की राजनीति प्रारम्भ कर समाजिक सद्भाव पर कुठाराघात करना प्रारम्भ कर दिया था । यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निन्दनीय पहलू है । सच तो यह लोग लॉक डाउन के कारण यहाँ फसे हुए थे तथा इसकी जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनीश सिन्हा को भी थी । राजद नेताओ ने कहा कि गंगा -यमुनी तहजीब बचाने तथा प्रेम व सदभाव का माहौल कायम रखने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं समाजसेवियों को धन्यवाद् व आभार प्रकट करता हूँ । देश की साझी विरासत व गंगा -यमुनी तहजीब को बचाने के लिए राजद का संघर्ष सदैव जारी रहेगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live