प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 )।
कोरोना वायरस संक्रमण की जांच गांव में डॉ० बलराम ने अपने टीम के साथ गोपीधनवत पंचायत के हरपुर बेनी गांव में रा०प्रा०विधालय हरपुर बेनी गांव के परिसर में किया । हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 12 अप्रैल,20 के दिन रा० प्रा० वि० हरपुरबेनी ग्राम पंचायत गोपीधनवत प्रखंड सरैया में कोरोना वायरस से सम्बंधित जांच डॉ० बलराम बाबु ने अपने टीम के साथ लोगों की जांच किए जिसमें एक भी संदिग्ध नहीं मिला एवं उससे बचाव के लिए घर में रहे, सुरक्षित रहें, बिना काम बाहर ना जाऐ, इत्यादि जानकारी दिया गया । मौके पर पंचायत के मुखिया श्रीमती उषा सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma