समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले में कोरोना वायरस की कहर को लेकर लॉकडाउन लगा हुआ है । जिसके कारण दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब असहाय, निर्धन मजदूर लोगो के परिवार भूखमरी के कगार पर आ गए है । सरकारी सहायता फिसड्डी नजर आ रही है । शहर सहित पुरे जिले में आमजन प्रतिनिधि, स्वंय सेवकों द्वारा जनजागृति के साथ साथ मास्क, सेनेटराईजर, दैनिक उपयोगी सामान के साथ ही तैयार भोजन के अलावे चावल, दाल, आलू, प्याज, तेल, नमक बिस्किट इत्यादि का वितरण मजदूर परिवार के साथ साथ रिक्शा, ठेला चालक को भोजन वितरण किया जा रहा है । समस्तीपुर शहर के युवाओं ने एक टीम बनाकर भोजन वितरण कार्यक्रम चलाया । इन लोगों के द्वारा गुणवत्तायुक्त भोजन लगातार गरीब, निर्धन परिवार के बीच उपलब्ध करवाया जा रहा है । उक्त टीम में लोजपा मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा, राहुल राणा, रामनरेश सिंह, विकास झा, सुशांत झा, सोनू अॉबराय, संजीव सिंह, गौतम सिन्हा, सोनू यादव, दीपक सिंह, अर्जुन दास, दिन रात सतत मेहनत करते हुए लगातार लोगों तक गुणवत्तायुक्त भोजन पहुंचाने का काम तन मन से कर रहें है । साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का हवाला देते हुऐ घर में रहें, सुरक्षित रहें, लॉक डाउन के नियम का अनुपालन करने की अपील करते हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma