सुदर्शन कुमार चौधरी
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 अप्रैल,20 ) ।समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल में अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति की ओर से उजियारपुर प्रखंड में निकाला गया कोरोना जागरूकता रथ, गांवों में घुमघुम कर कोरोना वचाव को ले करेगें लोगों को जागरूक राज्य एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय की ओर से उजियारपुर थाना परिसर से रविवार को नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण रोग से वचाव हेतु समिति के सचिव सह एसीजेएम तृतीय विवेक विशाल, थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह, पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया। रथ को रवाना करते हुए समिति के सचिव श्री विवेक विशाल ने कहा कि जागरूकता रथ के द्वारा हर गांव टोले, कस्बे में जा जाकर प्रतिनियुक्त पीएलभी ध्वनि विस्तारक यंत्र से नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से वचाव हेतु प्रसार प्रचार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा । आगे कहा कि विश्व व्यापी इस महामारी से वचाव हेतु लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें, बार बार अपने हाथ को साबुन से सफाई करते हुए अपने घर मे रहकर लॉक डाउन का पालन करें। वाद में जागरूकता रथ को पीएलभी के द्वारा पूरे उजियारपुर प्रखंड गांव, टोले कस्बे में लोगों को जागरूक करने हेतु रथ प्रस्थान किया. मौके पर लोक अदालत असिस्टेंट गंगेश झा आदि उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma