हिसुआ/नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 अप्रैल,20 ) । नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के पांचू गढ़ स्थित वार्ड नम्बर 4 के पूर्व वार्ड पार्षद सुनीता देवी के सहयोगियो के द्वारा जरुरतमंद एवं निर्धन लोगों को सूखा राशन का वितरण कराया । उन्होंने राहत पैकेज में दिए राशन सामग्रियों में चावल , अाटा , डिटॉल साबुन , बिस्कुट , सोयाबीन , नमक के वितरण के साथ हर घर में परिवारों का थर्मल स्कैनिंग भी साथ में कराया गया । उनके सहयोगियों ने बताया कि लॉक डाउन का पालन करते हुए हमलोगों ने गरीबों के घर जाकर राहत सामग्रियां दिया गया। वार्ड नंबर 4 के हर घर में जाकर थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है। मौके पर राजद नेता अरबिंद चंद्रवंशी , नगर अध्यक्ष आरजेडी नेता भानु प्रताप , अनूप वर्मा , अजित कुमार , रंजीत चौधरी , अमन वर्मा , सौर्य सिंह आदि द्वारा सराहनीय कार्य किया है । पूर्व वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने कहा कोरोना का वैश्विक महामारी में सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन के दौरान दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट आ पड़ी है । ऐसी परिस्थिति में सभी लोगों क़ो सहायता के लिए आगे आने की आवश्यता है । हमारी छोटी प्रयास किसी गरीब परिवार की खुशियां लौटा सकते हैं । उन्होंने वार्ड के लोगों क़ो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों क़ो अपने घरों में रहने की अपील किया है। उन्होंने कहा कोरोना वैश्विक महामारी है , जिसमें हर किसी क़ो एकजुटता दिखाकर लड़ना होगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक कुमार वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma