अपराध के खबरें

ड्यूटी से अपने घर लौट रहे सिपाही की अपराधियों ने किया गोली मारकर हत्या


काशीचक थाना में पदस्थापित थे मनोज चौधरी, रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दिया 

आकाश कुमार सिंह 

नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र में एक 36 वर्षीय सिपाही के गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया गया है । बताया जाता है कि मृतक जवान काशीचक थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत थे । बताया जाता है कि जवान हिसुआ थानाक्षेत्र चितरघट्टी ग्राम निवासी रामधनी चौधरी सिपाही मनोज कुमार मनोरंजन काशीचक थाना से शाम क़ो घर आने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था । परिजनों ने बताया कि वह हिसुआ पहुंचने के बाद घर में फ़ोन किया कि मैं हिसुआ थानाक्षेत्र के धनवां ग्राम अपने ससुराल जा रहा हूँ । रविवार की शाम 06 बजे के बाद उसने घर फ़ोन किया कि हम सब्जियां ले रहे हैं तुरंत घर आ जाएंगे । परिजनों ने बताया कि जब शाम क़ो 7 बजे से ज्यादा समय हो गया तो परिजन परेशान हो गए । वहीं रात्रि 08 बजे के बाद सभी परिजन मोटरसाइकिल से इधर -उधर खोजने निकल गया । काफी खोजबीन के बाद पता चला कि धरमपुर ग्राम के आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दिया है । परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा जवान का मृत शरीर रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है औऱ मोटरसाइकिल बगल में गिरा पड़ा है । मोटरसाइकिल का लाईट जल रहा था । घटनास्थल से परिजनों ने हिसुआ थाने क़ो फ़ोन से सूचना दिया । सूचना मिलते हीं गुर्दे राजकुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची । सारी प्रक्रिया पुरी कर पुलिस जवान की लाश क़ो कब्जे में लेकर थाने लायी है । जहां से आज सुबह में पार्थिव शरीर क़ो पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया । मृतक जवान अपने पीछे एक पुत्र औऱ चार पुत्री तथा पत्नी की भरापुरा परिवार छोड़ गया । पुलिस ने कहा विभागीय प्रक्रिया पुरी करने के बाद जवान का पार्थिव शरीर परिजनों क़ो सौंपा जाएगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live