समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 अप्रैल,20 ) । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए खुशबू यादव, मुखिया मोहनपुर के द्वारा गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगो के बीच राहत बांटी । बताया जाता है कि समस्तीपुर में लॉक डाउन के दौरान सरकार और स्वंयसेवी संगठनों के द्वारा राहत बांटे जाने के दरम्यान ही जिलाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश से निजी लोगो को भोजन बांटने पर रोक लगा दी गई । उसके बाद दानवीरों ने भोजन के बजाय खाद्यान्न और साबुन मास्क बांटना शुरू कर दिया है। जिससे गरीबों को काफी राहत मिली । मालूम हो की इसी क्रम में मोहनपुर मुखिया खुशबू यादव जी ने गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया और राहत सामग्री लोगों में बांटी और लोगों से साफ सफाई को ले कर सतर्कता बरतने की अपील की । वहीं अपील करते हुऐ कहा की बार-बार हाथ धोएं, अगर बाहर निकलने की खास जरूरत हो तभी निकलें। मास्क लगाना हरगिज़ न भूलें। वहीं सुरक्षा व लॉक डाउन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने जो एडवाइज़री जारी की है उसका हम सभी अनुपालन करें और साथ ही गांवों में घूम कर लोगों के बीच राशन सामग्री और पैसा वितरण किया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma