स्थानीय लोगों ने जिला एवं प्रखंड प्रशासन से कोरोना सेनानी, मीरा कुमारी को सम्मानित करने की मांग की
मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 अप्रैल,20 ) । मोरवा प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत की एक महिला सिलाई मशीन चलाकर इस कोरोना महामारी में दिन रात मेहनती करतीहै । बताया जाता है की सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी संजीव कुमार की पत्नी मीरा कुमारी जहां अपनी सिलाई मशीन चला कर परिवार का भरण पोषण करती है, वहीं कोरोना महामारी से बचाव के लिए सिलाई मशीन की आमदनी से कपड़े खरीद कर रोज मास्क बनाकर निशुल्क वितरण कर रही है। मीना कुमारी का कहना हैं कि चार मीटर कपड़े में चार सौ मास्क एक समाप्त में तैयार हो जाती हैं। सिलाई मशीन से परिवार चलाने के साथ ही प्रतिदिन पचास से साठ मास्क बनाकर, वह सुबह शाम निःशुल्क वितरण कर रही है।मीरा कुमारी अब तक अपने हाथों से लगभग एक हजार मास्क बनाकर करोना महामारी से बचाव के लिए गरीब लोगों में निःशुल्क वितरण कर चुकी है। अपनी मेहनत की कमाई से मास्क बनाकर निःशुल्क वितरण किए जाने के कारण सारंगपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायतों में, मीरा कुमारी को, लोग करोना सेनानी के नाम से जानने लगी हैं। अपनी मेहनत की कमाई करने एवं सिलाई मशीन चला कर परिवार का भरण पोषण करने के बाद गरीबों में निशुल्क मास्क के वितरण करने को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने जिला एवं प्रखंड प्रशासन से कोरोना सेनानी, मीरा कुमारी को सम्मानित करने की मांग की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma