समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर शहर के कचहरी रोड में अवस्थित सब्जी मंडी में हो रहा नियम का उल्लंघन प्रशासन पूरी तरह सुस्त है ।आए दिन देखने को मिल रहा है कि सब्जी मंडी में सोशल डिस्ट्रेसिंग का कहीं से भी कोई भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। यहां तक कि दुकान के आगे किसी भी प्रकार का गोला नहीं बनाया गया है। कहने को तो यह अनुचित है लेकिन प्रशासन वहां पर मौजूद होते हुए भी इस चीज को सही नहीं करा पा रही है। वहीं मोरसंड किसान हाई स्कूल के समीप भी लगने वाली मंडी की स्थिति दयनीय है । यहां पर भी कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। लगभग जिले के सभी मंडियों की स्थिति इसी तरह है। मुसरीघरारी के समीप रुदौली में लगने वाले सब्जी मंडी में कुछ भी नियम का पालन नहीं दिख रहा है । यही स्थिति पूसा प्रखंड के पूसा बाजार में भी चल रहा है हर तरफ यही मंजर देखने को मिल मिल रहा है। यहीं हाल दुधपुरा, कर्पूरी ग्राम, बांदे इत्यादि में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। इस तरह से तो अगर चलता रहा तो हमें कोरोना से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा । क्योंकि लोगों में जागरूकता नाम की कोई चीज ही नहीं है शाम ढलते ही सभी लोग अपने अपने घरों से झुंड बनाकर अपने निजी काम को करने के लिए निकल पड़ते हैं । और दुकानों पर सटकर सामानों की खरीदारी करते हैं। लॉकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन सरेआम हो रहा है । कोरोना महामारी जैसी छुआछूत से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार ठाकुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma