हम सब युवा साथी बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधियों से हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि अपने पंचायत हित के लिए आवाज़ उठाएं और आगे बढ़कर इस प्रॉब्लम को सॉल्व करें जो व्यक्ति भागकर घर आए हैं उनका लिस्ट में इस मैसेज के माध्यम से शेयर कर रहा हूं इसके लिए मुझे हो ना हो बहुत कुछ सुनना पड़े, मुझे परवाह नहीं अभी मेरे पंचायत के विरुद्ध जो भी गलत ढंग से प्रतिनिधित्व करेंगे मैं उनके खिलाफ आवाज उठाऊंगा ।
मैं रहूं या ना रहूं मेरा पंचायत सुरक्षित रहना चाहिए ।
खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 ) । खगड़िया जिले के अंगद कुमार ने एक ब्यान जारी करते हुऐ न्यू सरस्वती पूजा क्लब कमेटी संझौति सोंडभार के सभी सदस्य गण के साथ ही जिला खगड़िया वासियों सहित अलौरी थानाध्यक्ष से कहां है की आज फिर मैं एक बार आप लोगों के समक्ष एक सच्चाई बयां कर रहा हूं । जिससे बहुत से बुद्धिजीवी कुछ युवा साथी खासकर युवा साथी जो वार्ड प्रतिनिधि हैं, उनको बहुत ही बुरा लगने वाला है । क्योंकि हम सब एक ऐसी बीमारी से परेशान हो रहे हैं जो पूरे देश और केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन से प्रखंड स्तर के प्रखंड प्रशासन एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि हम सभी एक महामारी कोरोना वायरस से परेशान हैं । लेकिन कुछ बुद्धिजीवी लोग युवा साथी इस महामारी में भी राजनीतिक कर रहे हैं ऐसा नहीं करना चाहिए । हम सबको युवा साथी बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधिगण एवं समाज के कार्यकर्ता गण चाहे जो भी कमेटी के लोग हो । सब को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ना चाहिए । समाज हित देश हित के लिए, एक आवाज उठानी चाहिए जो हमारे समाज में इस महामारी के विकट परिस्थिति में राजनीति कर रहे हैं । उनके विरोध में सबसे पहले मुझे और आप सब युवा साथी बुद्धिजीवी को बाहर से आए हुए जितने भी लोगों को जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए हम सभी आदमी को सहयोग देना होगा और बाहर से आए हुए लोग चलो गलत भावनाओं से हमारे टोला मोहल्ला में रह रहे हैं । उन्हें आइसोलेशन सेंटर पहुंचाने का कर्तव्य बनता है । इस महामारी के विकट परिस्थिति में हम सबको एक साथ मिलकर लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए था । लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है कल कुछ कारण बस हमारे मध्य विद्यालय लड़ही में जो आइसोलेशन सेंटर है कुछ लोगों के वजह से वहां पर विधि व्यवस्था को जानबूझकर खराब किया गया । इसके लिए वहां पर भगदड़ जैसे माहौल हो गया था । लेकिन हम सभी प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, युवा साथी को इसमें सहयोग कर उन लोगों को समझा कर वहीं पर रखना चाहिए था । लेकिन ऐसा नहीं हुआ । हमारे वार्ड प्रतिनिधि जिलाजीत सात नंबर वार्ड से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । उन्होंने सभी आदमी को लड़ही मध्य विद्यालय से अपने वार्ड 07 में लाकर रख दिया । ऐ बहुत ही गलत तरीका है । इससे हम सभी ग्रामीण में महामारी का खतरा बढ़ सकता है । भगवान ना करे ऐसा हो । लेकिन हम लोगों को जागरूक बनके रहना था । लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और कुछ लोग का नाम इंट्री किया हुआ है और कुछ लोगों का बगैर इंट्री के घर में छुप कर रह रहा है । इसीलिए हम सभी बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, युवा साथियों से निवेदन करना चाहता हूं कि मुझे प्रशासन के भरोसे नहीं रहना है, आगे निकल कर उन लोगों को समझा कर आइसोलेशन सेंटर ले जाना है । अभी हमारे पंचायत के अंदर महामारी का खतरा बढ़ता है तो कुछ वार्ड प्रतिनिधि जो सात नंबर से प्रतिनिधित्व करते हैं । सारी जिम्मेदारी उन्हीं का होगा । इसीलिए हम सब युवा साथी बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधियों से हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि अपने पंचायत हित के लिए आवाज़ उठाएं और आगे बढ़कर इस प्रॉब्लम को सॉल्व करें जो व्यक्ति भागकर घर आए हैं उनका लिस्ट में इस मैसेज के माध्यम से शेयर कर रहा हूं इसके लिए मुझे हो ना हो बहुत कुछ सुनना पड़े, मुझे परवाह नहीं अभी मेरे पंचायत के विरुद्ध जो भी गलत ढंग से प्रतिनिधित्व करेंगे मैं उनके खिलाफ आवाज उठाऊंगा । मैं रहूं या ना रहूं मेरा पंचायत सुरक्षित रहना चाहिए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma