दरभंगा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । दरभंगा जिले
के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बहेरी पश्चिम गांव को कोरोना की कहर से बचाव को लेकर छोटा सा प्रयास पुरे गांव को सेनेटराईज करना शुरू किया गया ।
आज सोमवार 06 अप्रैल 2020 को सुबह 7:35 AM से बहेरी पश्चिमी के कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक छोटा सा प्रयास किया गया । सेनेटराईज करने के साथ ही खाध्य सामग्री वितरण किया गया । उक्त वितरण कार्यक्रम अमित कुमार भगत पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष, दिनेश महतो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष, रेखा कुमारी देवी, ( श्री बैद्यनाथ यादव नोडेगा), पंचायत समिति सदस्य पप्पू कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष इत्यादि के निजी सहयोग से गांव को सेनेटराईज किया गया। उक्त मौके पर सहयोगी सदस्य सुमित भगत, जय शंकर साहु,पवन कुमार साहू,संतोष मुखिया, प्रेम मुखिया, निर्मल राय, सत्रुधन साफी, शंभु पासवान, राधे श्याम साहू, राम बाबु साहु, राम बाबु मुखिया अवधेश पोद्दार, शंकर पोद्दार के द्वारा बहेरी पश्चमी पंचायत और बहेरी बाजार को सेनेटाइएज् किया जा रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma