अररिया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 अप्रैल,20 ) । ई का कमाल है..बिहार में सरकार डिमोशन के बजाय प्रमोशन करती हैं । सरेआम चौकीदार को अपमानित करने वाले अररिया के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को डिमोशन के बजाय दिया प्रमोशन । मालूम है की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में अररिया में सरेआम चौकीदार को उसके वरीय पदाधिकारियों के सामने ही पैर पकड़वा कर बीच सड़क पर ही अपमानित करने वाले कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को कृषि विभाग ने प्रमोशन देकर पुरस्कृत किया है । एक तरफ मीडिया जगत के साथ ही सोशल मीडिया में मनोज कुमार विलेन की तरह सामने आए हैं । वहीं दूसरी तरफ बिहार का कृषि विभाग उन्हें प्रमोशन देकर अलंकृत कर रहा है । तमाम सरकारी दावों को धत्ता बताते हुए मनोज कुमार ने अपने रसूख के बल पर सब कुछ मैनेज कर लिया है.. 02 दिन पहले ही संबंधित चौकीदार को बिहार के डीजीपी ने फोन करके कृषि वाले मामले में व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी थी । जबकि माफी तो कृषि पदाधिकारी को मांगनी चाहिए थी। उसके बाद चौकीदार के द्वारा कृषि पदाधिकारी पर मामला दर्ज करवाया गया । मामले को तूल पकड़ने के बाद तत्काल प्रभाव से कृषि पदाधिकारी और उनका सहयोग करने वाले एसएचओ को निलंबित कर दिया गया था । जिसे लोग अब महज दिखावा बता रहे हैं । बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी इस मामले में कृषि पदाधिकारी को दंडित करने का ऐलान किया था । बिहार के डीजीपी पूरी तरह हमलावर थे । राज्य सरकार ने भी स्पष्टीकरण दिया । लेकिन मामले के पाँच दिनों के अंदर ही कृषि पदाधिकारी को प्रमोशन देकर राज्य सरकार ने अपनी मंशा जगजाहिर कर दी है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma