50 उद्योगपतियों के 68 हजार करोड़ का राइट ऑफ किये जाने पर सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा की सरकार ने अर्थव्यवस्था का राम नाम सत्य कर दिया है।
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मई, 20 ) । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने मेहुल चौकसी समेत तमाम 50 उद्योगपतियों के 68 हजार करोड़ का राइट ऑफ किये जाने पर सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा की सरकार ने अर्थव्यवस्था का राम नाम सत्य कर दिया है। RBI ने मेहुल चौकसी के 5400 करोड़ माफ कर दिए, तो बाबा रामदेव ने भी अपने हजारों करोड रुपये माफ करा के सलवार पहनने की कीमत ले ली....।
अब कहां गए वह लोग जिन्हें JNU की कम फीस से दिक्कत थी ? जिनका कभी पेन कार्ड नही बना था वो भी चिल्लाते थे, टैक्स_पेयर का पैसा.... भूख से बिलबिलाते लोग, PPE किट के लिए चिल्लाते डॉक्टर, आत्महत्या करता किसान नही दिखाई दे रहा न ? लेकिन JNU के कूडेदान मे 3000 कंडोम दिख गए थे अन्धो को। इससे पूर्व भी RBI ने 2019 मे मोदी सरकार को 1.76 लाख करोड रुपये दिए थे। जिसको बड़े आराम से NRC/NPR के शोर मे दबा दिया गया था। अब जब कोरोना की मार आई तो फिर से पीएम केयर फंड का स्यापा किया गया। प्रधानमंत्री राहत कोष का पैसा कहाँ चला गया ? उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा 2018 से बाद का हिसाब भी नेहरू जी से माँगोगे क्या ? भूख की मार सहते-सहते हड्डियों का ढांचा बन कर मरने वाले खुद्दार-मेहनतकश इन्सान की मौत उस वक्त पर हो रही है जब धन्नासेठों का चौकीदार मोदी, मेहुल चौकसी सहित 50 भीमकाय धनपशुओं पर 68,000 करोड रूपये की खैरात लुटा रहा था। भूख, हताशा, बीमारी, व जातीय,सांप्रदायिक, यौन हिंसा से मरने वालों की हत्यारी वो पूंजीवादी-फासीवादी भगवा सत्ता है, जिसका मुखिया केंद्र की सरकार है !उक्त आशय की जानकारी राजद जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता संजय नायक ने प्रेस को दी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आर० के ० राय की रिपोर्ट प्रकाशित ।