इस विकट परिस्थिति में नाबार्ड संपोषित अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह मजदूर विकास समिति, नागरबस्ती ने अपने प्रति सदस्यों को पांच-पांच हजार रुपये छ: माह के लिए ब्याज रहित 19 सदस्यों को दिया ऋण
राजेश कुमार वर्मा
वारिसनगर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) ।वारिसनगर प्रखंड के हाँसा पंचायत में कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे जंग के खिलाफ लोगों के बीच लाॅकडाउन से भोजन व्यवस्था की विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस विकट परिस्थिति में नाबार्ड संपोषित अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह मजदूर विकास समिति, नागरबस्ती ने अपने प्रति सदस्यों को पांच-पांच हजार रुपये छ: माह के लिए ब्याज रहित 19 सदस्यों को ऋण दिया। वहीं भारतीय कल्याण समिति एवं ग्रामीण महिला विकास समिति ने अपने सदस्यों को एक माह का ब्याज माफ कर दिया। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कोविड-19 के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हुए लाॅकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने, मास्क लगाने एवं बहुत ही ज्यादा आवश्यकता पर घर से बाहर निकलने तथा बाहर से आने पर साबुन से हाथ धोने का अपील किया। मौके पर अर्जुन साह, नीलम देवी, जिन्तर देवी, कौशल्या देवी, उर्मिला देवी, शिवा पंडित आदि थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma