अपराध के खबरें

लोगों ने दीप जलाकर कोरोना को हराने का लिया संकल्प

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार 

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया निजात पाने के लिए दो-दो हाथ कर रही है। इसी क्रम में हमारे देश में भी इस वैश्विक महामारी को परास्त करने के लिए पीएम की अपील पर शहर से लेकर गांवों तक लोगों ने रविवार की रात नौ बजते ही घर की बत्ती बुझाकर नौ मिनट तक दिये, टार्च व मोबाइल की फ्लैस लाईट जलाकर इस महामारी को मात देने के लिए एकजुटता का परिचय दिया। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंडिंग का खास ख्याल भी रखा। कोरोना के विरुद्ध युद्ध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर रविवार की रात नौ बजे जयनगर अनुमंडल वासियों ने एकजुटता का परिचय दिया। इस दौरान शहर के विभिन्न मुहल्लों, मंदिरों के साथ ही तहसीलों, ब्लाकों से लगाये ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अपने घरों की बत्ती को बुझाकर अपने घर के बाहर व बालकनी में खड़े होकर दिये, टार्च व मोबाइल की फ्लैस लाईट लगातार नौ मिनट तक जलाकर चारों तरफ फैले अंधेरे को मात दिया। एक बारगी मानो जैसे हम सभी दीपावली का पर्व मना रहे हों जैसे नजारे शहर से लेकर गांवों तक देखने को मिला। इस बीच लोगों ने अपने आराध्य देव से कोरोना वायरस से देश के साथ ही पूरे विश्व की रक्षा करने के लिए प्रार्थना भी किये। इस आयोजन में घरों के सभी बड़े बुजुर्ग के साथ ही बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। लोगों के मन में एक ही आशा थी कि हमारे उत्साह से बड़ी कोई ताकत नहीं है। कोरोनों के विरुद्ध युद्ध को भी इसी उत्साह से जीतना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live