मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 अप्रैल,20 ) ।
नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ) भारत सरकार के देखरेख में मंगलवार को मोरवा प्रखंड के गुनाई बसही पंचायत का दौरा कर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार राय और रमेश राय ने किया । जिसमें पंचायत में बाहर से आये हुए लोग को 14 दिन तक गांव से दूर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुनाई बसही में क्वारन्टीन की व्यवस्था किया गया है। मौके पे पंचायत सचिव भी मौजूद थे।बाहर से आये हुए लोगो से मिला और उनको इस विकट परिस्थिति में कोरोना से लड़ने के लिए हौसला बढ़ाया।राज्य और केंद्र सरकार द्वारा उन के रखरखाव के लिए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी पंचायत के मुखिया के द्वारा लिया गया और पंचायत के मुखिया को हर सम्भव सहायता के लिए आश्वासन दिया ।वैश्विक माहामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नेहरू युवा केन्द्र अपने स्तर से जो मुहिम चला रही है जिला प्रशासन के सहयोग से इस के बारे में भी उनको जानकारी दिया गया और गुनाई बसही के जनता को कोरोना वायरस से कैसे बचाव करना है और सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है इसके बारे में उनको जागरूक किया । पंचायत में जितने भी लोग मिले सब को लॉकडौन पालन करने का अनुरोध किया और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma