मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल,20 ) । मोरवा प्रखंड में निःस्वार्थ जनहित की सेवा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहे है। वीआईपी जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बुधवार को निकसपुर पंचायत में कोरोना महामारी को लेकर चला रहे जगरूकता अभियान में कहा कि कोरोना से जंग में जनहित हमारी भक्ति है।चैत नवरात्रा में पिछले एक सप्ताह से मोरवा विधानसभा क्षेत्र के बिभिन्न पंचायतो में घर-घर जाकर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे है। वही लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करते हुए इस कोरोना महामारी को भगाने का आह्वान लोगो से कर रहे है।कोरोना से बचाव को लेकर सैकड़ो पुरुष महिला एवं बच्चों के बीच निःशुल्क मास्क, सेनेटाइजर एवं साबुन गमछा व रुमाल का वितरण किया।मौके पर आजाद ठाकुर,बिट्टू ठाकुर,बिपिन ठाकुर,सुबोध ठाकुर,अरुण सक्सेना,धर्मेंद्र राम,अंकित कुमार,रंजीत कुमार,अजीव सिंह, वर्मा कुमार, अनिल सिंह आदि लोग महामारी को लेकर जागरूक कर रहे थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजेश कुमार राजू की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma