05 लाख जरूरतमंदों के बीच वितरण का लक्ष्य
लॉक डाउन खत्म होने तक वितरण चलता रहेगा
फ़िल्म निर्माता सह ह्यूमन राइट्स लिबर्टीज सोशल जस्टिस के नेशनल कन्वेनर शशि सिन्हा ने महाराष्ट्र के मुंबई ,पुणे आदि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों दैनिक मजदूर भाई -बहनों व बच्चों के बीच राशन व किरोसिन इत्यादि सभी का वितरण करा रहे है।
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 अप्रैल,20 ) । सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड में गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक क्षेत्र विजयीपुर निवासी फ़िल्म निर्माता सह ह्यूमन राइट्स लिबर्टीज सोशल जस्टिस के नेशनल कन्वेनर शशि सिन्हा ने महाराष्ट्र के मुंबई ,पुणे आदि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों दैनिक मजदूर भाई -बहनों व बच्चों के बीच राशन व किरोसिन इत्यादि सभी का वितरण करा रहे है। आपकों बता दें कि शशि सिन्हा फ़िल्म निर्माता विनय सिन्हा के छोटे भाई है जो विजयीपुर के कुलीन कायस्थ परिवार से आते है जिनका पैतृक घर पीली कोठी के नाम से जाना जाता है।जहां इनके पूर्वज जमींदार थे वही शशि सिन्हा गोविंदा, जैकी श्राफ आदि जैसे फिल्मी हस्तियों का निजी सचिव का कार्य संभालते हुए और, वर्तमान समय में दर्जनों टेली फ़िल्म व सीरियलों के निर्माण में लगे हुए है।जहां वर्तमान समय में कोरोना वायरस से पैदा वैश्विक महामारी में दिल खोलकर मानवीय सेवा में लगे हुए है।वहीं शशि सिन्हा ने सिवान संवाददाता को बताया की मानवीय सेवा ही ईश्वर की सेवा है जहां आगे उन्होंने बताया कि नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस के टीम द्वारा महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न जिलों में आटा ,चावल , आलू व किरोसिन तेल निहायत जरूरतमंदों के बीच वितरित कराया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि अभी तक 2 लाख लोगों के बीच वितरण किया जा चुका है तथा 05 लाख का हमारा लक्ष्य निर्धारित है जो आज भी अनवरत जारी है। वहीं श्री सिन्हा ने बताया कि निहायत जरूरतमंदों की सेवा करना बचपन से ही मेरी आदत है जो आज भी जारी है।आगे उन्होंने बताया कि जितना संभव हो सकेगा मैं असहाय जरूरतमंदों की सेवा करता रहूंगा ताकि मेरा मानवीय जीवन सफल हो सके । वहीं जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के प्रधनाचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शशि सिन्हा जी के सेवा का कार्य हम सबके लिये प्ररेणादायक है।आगे उन्होंने बताया कि सिवान जिले के दैनिक मजदूर भाई बहन जो मुम्बई में फंसे हुए है उन सबका भी ख्याल रख रहे है तथा यथासंभव सहयोग दे रहे है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कृष्ण कुमार सिंह/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma