समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 अप्रैल,20 ) । जिले में लॉक डाउन के दौरान अनियंत्रित गाड़ी ने ओवर ब्रीज पर गाय को रौंदा हुई मौत,उठाने वाला कोई नहीं । समस्तीपुर में लॉक डाउन के दौरान सुबह शाम राशन लेने के लिए कुछ लोग चौक चौराहों पर दिखते है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में काफी भीड़ भाड़ होती है खासकर हरपुर, गंगापुर भट्टी चौक, गंगापुर हाट, मुक्तपुर हाट, कल्याणपुर हाट, पूसा हाट, चकमेंहसी हाट, बिरौली हाट आम लोगो से लगातार पुलिस अनुरोधकर के अपील कर रहे है और मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष अपने खर्च पर गरीबो में लगातार राहत के तौर पर राशन, मास्क, साबुन बांट रहे है। वहीं पटेल गोलम्बर पर 24 घंटा पुलिस का ड्यूटी है और प्रशासन अपनी तरफ से हर अथक प्रयास कर इस महामारी से लड़ने में कोई कसर नही छोड़ रहे है । लेकिन खाली सड़क होने के बाद भी सड़कों पर काफी तेज रफ्तार से गाड़ियों का परिचालन चोरी छिपे कर रहे है । जिससे अनियंत्रित होकर दो घटना शनिवार को मुसरीघरारी ताजपुर रोड में सड़क दुर्घटनाघटन में दो लोगो की मौत हो गई उससे पहले शुक्रकर को विसनपुर में बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई और रविवार अहले सुबह शहर के ओवर ब्रिज पर अनियंत्रत गाड़ी ने गाय को कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई और सड़कों पर पड़ा हुआ है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma