फिरोजाबाद,उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) । फिरोजाबाद शहर में फेस मास्क न पहनने पर चेकिंग करती पुलिस ने फिर दी नयी तरह की सजा । जानकारी के अनुसार बंबा रोड पर चेकिंग के दौरान कई लोगों की उतरवायी पुलिसकर्मियों ने शर्ट । कहां नहीं लाये मास्क तो इसे ही मास्क बना कर पहनो-आगे से रखना ध्यान । लोगों के मुंह से निकलता रहा-साॅरी सर गलती हो गयी आगे से नहीं होगा ऐसा । मालूम हो की फिरोजाबाद - सुहागनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और लोगों को इससे बचाव के नियम फाॅलो करने के लिये ड्यूटी पर तैनात पुलिस नित नये हथकंडे अपना रही है ताकि लोग जागरूक हों और अपने अंदर सुधार लायें। इसी क्रम में किशन नगर रोड पर बीते दिन कुछ युवकों को बिना फेस मास्क होने पर मुर्गा बनाया गया था, आज फिर एक नया फार्मूला निकाला गया बंबा रोड पर यहां चेकिंग के दौरान जब बिना फेस मास्क के युवा व लोग बाइक आदि पर दिखे तो तैनात पुलिस ने उनकी ही शर्ट उतरवा कर मास्क के तौर पर लगाने की सजा दी और हिदायत दी कि आगे से मास्क नहीं लगाया तो और भी कई ऐसी सजायें दी जा सकती हैं ।
कई एक तो ऐसे थे जो सिर्फ शर्ट ही पहने थे अंदर बनियान भी नहीं। जिन्हें जब फेस मास्क न पहनने पर शर्ट उतार मास्क के तौर पर पहननी पड़ी तो काफी शर्मिंदगी हुई, कई एक बस यही कहते रहे साॅरी सर गलती हो गयी, आगे से नहीं होगा ऐसा। खैर तरीका अच्छा है आगे से यह बात ध्यान में रख शायद यहां की लापरवाह पब्लिक में कोई सुधार आ जाये और अपने स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति जागरूक हो । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रिपोर्टर डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma