जिन संतों का पालन करने का दायित्व समाज का था आज वही संत दे रहे हैं कोरोना से बचने के संदेश
वृंदावन गोवर्धन मथुरा दाऊजी महावन ब्रिज के समस्त क्षेत्रों में संतो द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम
वृंदावन मथुरा, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 अप्रैल,20 ) ।
विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थान वृंदावन धाम में महंत बाबा बलराम दास द्वारा निराश्रित विधवा परित्यक्ता श्रमिक मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था की गई है। जो लोग भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं ।उनके लिए महंत बलराम दास जी द्वारा आटा चावल दाल नमक मसाले आदि का वितरण कर रहे हैं । बाबा बलराम दास जी ने बताया है मेरा जीवन तो बृजेश जन एवं ब्रज वासियों के कल्याण उनकी सेवा करने के लिए हुआ है । आज इस दुखद घड़ी में हमको समस्त समाज की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है उससे हम बड़े धन्य हैं और भगवान से यही आशा करते हैं की हमको कल्याण करने वाला ही सदैव बनाता रहे । समस्त देशवासी इस दुखद घड़ी में संयम बरतते हुए कोरोना वायरस को हराने के लिए अपने ही घरों में निवास करें । कुछ समय बाद ही यह कोरोना नामक वायरस भारत से समाप्त हो जाएगा फिर सामान्य स्थिति हो जाएगी । यही आशा हम भगवान से चाहते हैं वृंदावन में किसी भी व्यक्ति को संत समाज भूखा नहीं सोने देगा यही हमारा मूल उद्देश्य है । जब समाज पालन करता है, हमारा तो हमारा भी कुछ दायित्व बनता है समाज के प्रति उस दायित्व को पूर्ण रूप से निर्वाह करेंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma