अपराध के खबरें

लॉक डाउन को लेकर फसल की बिक्री उचित मात्रा में नही होने से फसल बर्बाद किसानों ने सरकार से मुआवजा की मांग

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार 
मधुबनी जिला के जयनगर में कमलानदी में खेती करने वाले किसान को लॉकडाउन होने काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।इसी को लेकर आज जयनगर कमलापुल के पास पार्क परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमलानदी में खेती करने वाले किसान शशि हजरा ने कहा कि लोक डाउन के कारण बाजार में सब्जी का सैलिंग उचित मात्रा में नही होने से काफी नुकसान हो रहा हैं।बिक्री उचित मात्रा में नही होने से सब्जी अधिक मात्रा में सड़ रहा है।हमलोग बिभिन्न प्रकार के फल और सब्जी जैसे खीरा, कदू, कदीमा,घिवरा, झुमनी और तरबूज इतियादि उपजाते हैं।हमलोग खेती के लिए साहूकार से जो पूंजी लिए थे।उसका 50 प्रतिशत भी पूंजी अभी तक नही ऊपर हुआ हैं।इसलिए हमलोग सरकार से मुआवजा की मांग करते है।इस अवसर पर शशि यादव,उमेश राय, पवन राय, हृदय मुखिया, बिजेंद्र मुखिया, रोज़िन मुखिया, सुलेन्द्र मुखिया,बैजु मुखिया,राम बिलाश मुखिया सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live