मशरख/सारण, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अप्रैल,20 )। सारण जिलान्तर्गत मशरख प्रखंड के अरना पंचायत में पूर्व मुखिया बृज किशोर सिंह ने एक अनूठी पहल की है वे बिना किसी सरकारी सहायता कि वे अब तक हजारों गरीब और दलित परिवारों के बीच खाद्यान्न वितरण कर चुके हैं.उनके द्वारा गरीब परिवारों को को चिउड़ा मीठा औऱ साबुन के साथ ही लोगों को नगद राशि भी वितरित की जा रही है साथ ही साथ उन्होंने अपने पूरे पंचायत के लोगों के लिए यह सुविधा बहाल कर रखी है कि अगर किसी व्यक्ति को दवा की जरूरत हो तो वे उनके दिए नंबरों पर फोन करके दवाई मंगा सकते हैं. उनके इस अभियान में वरिष्ठ टीवी पत्रकार अनूप नारायण सिंह, मुक्तानंद पाठक, बंटी सिंह, बिशाल सिंह, मिथलेश सिंह, सोनू सिंह, पूर्व सैनिक मिथलेश सिंह भी उनका साथ दे रहे पूर्व मुखिया बृज किशोर सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा जो भी सहायता राशि आई है उसे भी पंचायत में जरूरतमंदों के बीच बंटवाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं साथ ही साथ लोगों को अपने घरों में रहने सोशल डिस्टेंस का पालन करने अनावश्यक घरों से नहीं निकलने भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे लॉक डाउनलोड ही में उनके द्वारा यह सामाजिक अभियान जारी रहेगा तथा पंचायत के एक भी व्यक्ति को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा उन्होंने पंचायत में बाहर से आए लोगों के स्वास्थ्य जांच की भी मांग की है तथा लोगों को स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma