अपराध के खबरें

भारत में कोरोंना वाइरस फैलने से ज्यादा जानबूझकर फैलाए जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता : पंकज झा शास्त्री

सरकार को जितना जल्दी हो सके मानसिक संक्रमित लोगों पर कार्यवाई करे कारण हम कोरोना महामारी से तो निपट सकते है परन्तु जो मानसिक संक्रमित हो और जानबूझकर कोरोना महामारी को फैलाने का प्रयत्न कर रहा हो उसे हम कोरोना मानव एटम बम कह सकते है।


राजेश कुमार वर्मा 


दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अप्रैल,20 ) । भारत में कोरोंना वाइरस फैलने से ज्यादा जानबूझकर फैलाए जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। बेशक हम जितना भी सतर्क हो जाय परन्तु कुछ सिरफिरा लोग जिसे हम मानसिक संक्रमित कह सकते है के द्वारा किसी भी तरह से सरकार के निर्देशो का पालन न करने से इनके मंसूबों को दर्शाता है। ऐसे में आने वाले समय में सरकार को यह बहुत बड़ी चुनौती से इस महामारी से करना पर सकता है।

धर्म के आड़ में कई तरह के अफवाहे भी फैलाया जा रहा है।

देश में लॉक डाउन हटने के बाद स्थिति और भी नाजुक हो सकती है। ऐसे में सरकार को पहले से ही कई ठोस और कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।

यह कहना उचित होगा कि कुछ लोगों का मनसूबा भारत को तवाह करने में हो सकती है जो इस महा मारी में भी अपनी ओछी राजनीति करने में लगे है साथ ही लोगों को भड़काया या उकसाया जा रहा है।

अब हम यह भी कहेंगे कि सरकार को जितना जल्दी हो सके मानसिक संक्रमित लोगों पर कार्यवाई करे कारण हम कोरोना महामारी से तो निपट सकते है परन्तु जो मानसिक संक्रमित हो और जानबूझकर कोरोना महामारी को फैलाने का प्रयत्न कर रहा हो उसे हम कोरोना मानव एटम बम कह सकते है।

अतः सरकार से आग्रह है किऔर अधिक प्रभावी कदम उठाए जिससे कोरोना महामारी के साथ कोरोना को जानबूझकर फैलाने वाले पर भी सख्ती से निपटा जा सके। उपरोक्त कथन जानेमाने ज्योतिष पंकज झा शास्त्री ने कहीं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पंकज झा शास्त्री की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live