कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के बचाव हेतु मीडिया कर्मियों के बीच नाबार्ड चैनल पार्टनर अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा मास्क गलब्स साबुन पेन एवं फ़ाइल उपलब्ध कराया गया
जन्मदिन नहीं मनाकर मीडिया कर्मियों के बीच कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क इत्यादि वितरण किया गया
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अप्रैल,20 ) । अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार ने स्थानीय ए टू जेड सॉल्यूशन प्वाइंट के धरमपुर, समस्तीपुर के प्रांगण में मीडिया कर्मियों के बीच सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए मास्क, गल्ब्स, साबुन इत्यादि उपलब्ध कराया गया । मौके पर उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के बीच सूचना देने आम आदमी का अधिकार जागरूकता एवं अपनी सेवा दिन-रात प्रदान करने का कार्य कर रही है । श्री कुमार ने बताया कि अपने पुत्र आयांश देव के द्वितीय जन्मदिवस की वर्षगांठ के अवसर पर मीडिया कर्मियों के बीच सुरक्षा की दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए हमारे संस्था द्वारा मास्क, गल्ब्स, साबुन इत्यादि उपलब्ध कराया गया । वहीं देव कुमार के द्वारा अपने दो वर्षीय पुत्र के जन्मदिवस को नहीं मनाकर मीडिया कर्मियों के हितों के लिए सोचने वाले अनमोल उपहार फाउंडेशन संस्था के द्वारा पत्रकारों के बीच मास्क, गलब्स,साबुन वितरण करने पर ए टू जेड सोल्युशन प्वाइंट के संस्थापक निदेशक सह मिथिला हिन्दी न्यूज के बिहार सम्पादक राजेश कुमार वर्मा ने फाउंडेशन के निदेशक को सभी मीडिया कर्मियों की ओर से साधूवाद देते हुए धन्यवाद दिया गया । मौके पर संस्था के सचिव ललित कुमार, कोर्डिनेटर रोशन कुमार, सुरेंद्र कुमार, के साथ ही पत्रकार अफरोज आलम, नंद कुमार चौधरी, अनील कुमार, झुन्नू बाबा, मो० जमशेद, सुरेश कुमार राय, अनिल मिश्रा, त्रिलोक नाथ मिश्र, राजकुमार 'रौशन', मृत्युंजय कुमार ठाकुर, राजेश कुमार वर्मा, जहांगीर आलम, कृष्ण कुमार, ठाकुर वरूण कुमार, उमेश चौधरी, टिंकू कुमार, रवि पासवान, अभिषेक कुमार ठाकुर, नवीन कुमार वर्मा, हरेश्वर कुमार 'दादा' के साथ ही अन्य मीडिया कर्मी उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma