अपराध के खबरें

केवल समस्तीपुर वालों के लिए...


 कोरोना से महामारी से बचाने
 लॉक डाउन के अनुपालन कराने 
 पुलिस खड़ी है डगर - डगर

कुमार संजीत द्वारा अभिषेक कुमार श्रीवास्तव
 
💂‍♀️ "पुलिस खड़ी है डगर डगर।
आ मत जाना आदर्शनगर।"

"लठ सज़ा रखे हैं हर एक मोड़ पर।
निकलो तो सही स्टेशन रोड पर । "

"शरीर में लगा देगा जंग
    जो गया चौक गंज।"

"बदन से निकलेगी आग 
 जो पहुंचा मुक्तापुर लीची बाग,, 

" घर से मत निकलना मेरे प्यारे
पुलिस खड़ी है, बडे छोटे सभी चौराहे ,,

"बदल देगा पूरा हुलिया
जो पहुंचा मोहनपुर पुलिया ,,

"मार मार के कर देंगे टांगे मोटी
आ मत जाना दुधपुरा छोटी..
फ़िर घर मोटरसाइकिल भी न लौटी।

"घर वाला भी न पहचान पाएगा
अगर जो गुदरी बाज़ार जाएगा ,,

"जो दिखा अगर रामबाबू चौक पे
तो घर न जाएगा सुरक्षित लौट के,,

"भूल कर भी न निकलना आज़ाद चौक की ओर,,
पुलिस देगा हड्डी तोड़ ,,

"जो भी दिखा ओवरब्रिज पुल के निचे
तो पुलिस पड़ गया उसके पीछे ,,

"दौड़ा देगा सब पापा की परियों को,
बिग बाजार जाने वाली छोकरियों को ,,

"लंगड़ाते हुये जाओगे अपने घर
जा कर तो देखो गणेश चौक की ओर,,

लॉक डाउन है चहूंओर

"सोच रहे होगे आखिर कौन इतना ख़तरनाक बोला !!
भइया समझाने के लिए पुलिस ने ही ये राज खोला ,,

"और एक सबसे बेहतरीन एडवाइस...

"तोड़ देंगे शरीर का कोना कोना,,
जहाँ दिख गए बाबू सोना !!
समस्तीपुर वासियों को समर्पित । 
          समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाश्य हेतू सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live