दीपक कुमार शर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) । छात्र राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता रौशन कुमार यादव उर्फ माही यादव ने कहा कि कोरोना महामारी का रूप लेते जा रही है। सरकारी आंकड़े को धता बताते हुए उन्होंने कहा आपके पास कोरोना केस इसलिए कम है क्योंकि आपके पास टेस्टिंग ही कम हो रही है। साथ ही उन्होंने आशंका जाहिर की 7 से 10 दिनों के अंदर यह संक्रामक वायरस कोरोना महामारी का रूप धारण कर सकती है।
रौशन यादव ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जहां एक तरफ कोरोना वायरस मौत बनकर कहर बरपा रही है वहीं दूसरी तरफ दिहारी मजदूर को भी भूख मौत का कोप-भाजन बना रही है। सरकारी इंतजाम पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मजदूरों को राशन के नाम पर जो सामान उपलब्ध कराया जा रहा है वह "ऊंट के मुंह में जीरा" जैसा है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा डॉक्टर को भी मेडिकल इक्विपमेंट मुहैया नहीं की जा रही जिससे कई डॉक्टर्स की भी जिंदगी काल के गाल में समा गई। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मुश्किल वक्त में अपने धैर्य और आत्म संयम का परिचय दें जिससे यह महामारी से लड़ने में मदद देगा। इसी महा मंत्र के साथ इस महामारी पर काबू की जा सकती है। उपरोक्त आशय की जानकारी युवा राजद के जिला मीडिया प्रभारी संजय नायक ने प्रेस को दी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma