अपराध के खबरें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सैनिटाइज एवं मास्क का वितरण किया गया


सैनिटाइजर और मास्क का वितरण करते हुए इकाई उपाध्यक्ष सूरज मुखिया ने कहा कि यह वैश्विक महामारी कोरोना से भारत समेत विश्व भर में मानव जीवन के खतरा बनती जा रही है

 जगन्नाथ दास की रिपोर्ट 

कटिहार, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 अप्रैल,20 ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला कटिहार के अंतर्गत बरारी प्रखंड के सुजापुर पंचायत में कटिहार नगर के के बी झा महाविद्यालय इकाई के उपाध्यक्ष सूरज कुमार मुखिया और सुजापुर पंचायत के मुखिया सुबोध मंडल जी के संयुक्त तत्वाधान में sanitizer और मास्क का वितरण किया गया। सैनिटाइजर और मास्क का वितरण करते हुए इकाई उपाध्यक्ष सूरज मुखिया ने कहा कि यह वैश्विक महामारी कोरोना से भारत समेत विश्व भर में मानव जीवन के खतरा बनती जा रही है। उसका अब तक कोई उपचार नहीं निकला है भारत भी इससे अछूता नहीं है भारत में भी यह संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है अबतक कितनों की मौत हो चुकी है, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर एवं मास्क के उपयोग से ही हम इसे फैलने से रोक सकते हैं इससे बचने के लिए जब भी बाहर निकले तो मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें जब औरों से बात करें तो कम से कम 1 मीटर की दूरी हो हाथ आधा एक घंटा के हरेक अंतराल पर सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोएं, आगे सुजापुर पंचायत के मुखिया सुबोध मंडल ने बताया कि जब अति आवश्यक कार्य होतभी घर से बाहर निकलें खाद्य सामग्री के लिए दो तीन में एक ही व्यक्ति घर से बाहर निकलने की अपील की। इसमें सुजापुर पंचायत के मुखिया सुबोध मंडल इकाई उपाध्यक्ष सूरज कुमार मुखिया महंत सिंह नवीन पोद्दार आलोक कुमार सुजीत कुमार उपस्थित थे।वहीं दुसरी तरफ अज्ञात प्राप्त सुचना पर हवाई अड्डा वार्ड नंबर 41 के वार्ड संयोजक पवन मालाकार द्वारा चुना गली के एक बुड़ी माता को खाद्य सामग्री को बांटा गया जिसमें वार्ड संयोजक पवन मालाकार ने कहा कि यह बुड़ी माता पिछले कुछ दिनों से भूखी थी,जिसे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अगले कुछ दिनों तक भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराया। इसमें वार्ड संयोजक पवन मालाकार, राजा भगत मोनू अन्य शामिल थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live