अपराध के खबरें

सीतामढ़ी के रीगा चीनी मिल के द्वारा गरीबों में बांटा गया राहत सामग्री

विमल किशोर सिंह 

( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)सीतामढ़ी/रीगा चीनी मिल के मुख्य प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश धानुका के आदेश के आलोक में रीगा चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक शशि गुप्ता, प्रमुख सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा, मानव संसाधन विकास प्रबंधक बी के शर्मा के द्वारा मंगलवार को मेजरगंज प्रखंड के भोकराहा कुष्ठ आश्रम एवं सुप्पी प्रखंड के ससौला सभा गांव के नागेश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय व मुशहरी टोला में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया . वहीं मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया.मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए सरकार के द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है ऐसे में जो रोज मजदूर रोज मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे उनकी सहायता के लिए रीगा चीनी मिल के तरफ से राहत मुहैया कराई जा रही है. वहीं मानव संसाधन प्रबंधक बी के शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन के आलोक में इस कार्यक्रम को रीगा चीनी मिल के द्वारा चलाया जा रहा है. राहत सामग्री के वितरण में सोशल डिस्टेंस का पालन भी बखूबी निभाया गया. रीगा चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन के कारण मजदूर वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है इसके मद्देनजर इस कार्यक्रम को चलाया गया है. दोनों प्रखंड क्षेत्र में लगभग चार सौ परिवारों के बीच राहत सामग्री, मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया. ससौला गांव के सामाजिक कार्यकर्ता नचिकेता ठाकुर ने बताया कि रीगा चीनी मिल के द्वारा जो कदम गरीबों और असहायों के लिए उठाया गया है वह बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है.मौके पर नीरज कुमार झा, रामचन्द्र झा, मृणाल ठाकुर एवं आलोक ठाकुर उपस्थित रहे.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live