कोरोना इफेक्ट में लॉकडाउन के बावजूद सोशल मीडिया को हथियार बनाकर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह सारण प्रमंडल में लोगों की सेवा के लिए तत्पर है
पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 अप्रैल,20 ) । कोरोना इफेक्ट में लॉकडाउन के बावजूद सोशल मीडिया को हथियार बनाकर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह सारण प्रमंडल में लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. प्रमंडल के तरैया, पानापुर, डुमरसन, मसरख, लकड़ी नवीगंज, बसंतपुर,बनियापुर, जलालपुर एकमा, मांझी, महाराजगंज, गोरिया कोठी आदि इलाके के 300 से ज्यादा पंचायतों को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सहायता ग्रुप में जोड़ा है। आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ख्याति सिंह ने बताया कि इन इलाकों में कोई अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों तक जीवन रक्षक दवाएं सेनेटरी नैपकिन मास्क व सैनिटाइजर पहुंचा रही है। लॉकडाउन के इस प्रस्तुति में गंभीर रूप से बीमार इलाके के लोगों के लिए उनकी तरफ से निशुल्क एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है उनके कार्यकर्ता तरैया मसरख बसंतपुर गोरियाकोठी महाराजगंज एकमा माझी बनियापुर में पूरे मुस्तैदी के साथ तैनात है। इलाके में करोना के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की पूरी देखरेख पटना व दिल्ली कार्यालय से की जा रही है. सर्वविदित है कि ख्याति सिंह भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री हैं उनके पति मतंग सिंह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं जो छपरा जिले के तरैया थाना के आकुचक गांव के निवासी है।ख्याति सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर के माध्यम से क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा जागरूक लोगों को जोड़ा गया है जो क्षेत्र की समस्याएं उनसे बता रहे हैं जहां तक संभव हो रहा है लोगों को सहायता उनकी टीम के द्वारा दी जा रही है बिहार में अरनव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट उनके अभियान का संचालन कर रहा है। उन्होंने बताया कि जो लोग बाहर से लौटे हैं उनको लेकर ग्रामीण इलाके में बढ़ती जा रही है इन इलाकों में ना उचित चिकित्सा व्यवस्था है न दक्ष चिकित्सक, ऐसे में झोलाछाप डॉक्टरों से दवाई लेकर खा रहे हैं। जो दूसरे के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने छपरा जिला प्रशासन व सिवान जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इन इलाकों में विगत 01 सप्ताह के अंदर अन्य प्रदेशों से लौटे लोगों के स्वास्थ्य जांच की मांग की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma