विभूतिपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अप्रैल,20 ) । विभूतिपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज चोरा टभका के अलग-अलग वार्डो में मुखिया सुलेखा कुमारी के नेतृत्व में सेनेटराइजर से छिड़काव करवाया गया। यह छिड़काव आइसोलेशन केंद्र मध्य विद्यालय मिश्रौलिया के साथ साथ मिश्रौलिया में वार्ड नंबर 01, 02, 03, 04 में छिड़काव कराया गया । मौके पर पंचायत की मुखिया श्रीमती सुलेखा कुमारी ने कहा कि पूरे पंचायत को सेनेटाइज करना है। घर-घर जाकर साबुन वितरण कर लोगों को जागरूक करने का भी काम हो रहा है। वहीं मुखिया सुलेखा कुमारी पंचायत वासियों से अपील कि की अनावश्यक घर से ना निकले। लॉक डाउन का पालन करें ।तथा तरह-तरह की फैलाए जा रहे हैं अफवाहों से बचें। अपने आप को संयमित कर ही कोरोना का मुकाबला किया जा सकता है। इस अभियान में CPIM नेता महेश कुमार,DYFI के बबलू कुमार,कमलू सिंह ,प्रमोद रजक,नीतीश,छोटू,प्रियांशु आदि थे।वहीं महथी उत्तर पंचायत के विभिन्न वार्ड में वार्ड सदस्य,एवं विनोद कुमार भगत पंचायत समिति सदस्य तथा अजय कुमार सिंह, के निजी कोष से घर-घर सेनिटाइजर से छिड़काव किया गया साथ ही साबुन वितरण भी किया गया। पंचायत के सभी जनता को करोना महामारी बिमारी से बचने का सुझाव भी दिया।मौके पर संजीव सिंह, बिमल सिंह, सचचिदा सिंह, प्रमोद भगत आदि शामिल थे । समस्तीपुर कार्यालय से रंजीत कुमार की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma