•राज्य सरकार परमिशन दे छात्रों और मज़दूरों को बिहार लाने का इंतज़ाम करेंगे बिहार के छात्र नेता : अंशुमान
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 अप्रैल,20 ) । पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पुर्व उपाध्यक्ष अंशुमान सिंह भी 'आप' की छात्र विंग 'सीवाईएसएस' के राज्य संरक्षक व नालंदा के डिहरि से पैक्स अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह के ब्यान के समर्थन में उतर गए हैं। बिते 19 अप्रैल को हिमांशु ने कहा था कि अगर बिहार सरकार छात्रों और मज़दूरों को बिहार लाने में असमर्थ है तो मुझे परमिशन दे जितनी बस चाहिए मैं दूंगा। हिमांशु के इस ब्यान का समर्थन करते हुए अंशुमान ने कहा है कि महामारी के इस संकट में कई सारी राज्य सरकारे अपने लोगों को घर वापस लाने के लिए कोशिश कर रही है मगर बिहार सरकार ने कान और आंख बंद कर रखा है। अपने लोगों को दुसरे राज्यों में इस तरह परेशानी में छोड़ देना राज्य सरकार के अमानवीय चेहरे को दिखाता है। ऐसे समय में हिमांशु जी ने जो पहल किया है उसका मैं समर्थन करते हुए राज्य सरकार से मांग करता हूं कि अगर आप असमर्थ हैं तो हमें परमिशन दीजिये, बिहार के सारे छात्र नेता मिल कर बिहारी छात्र और मज़दूरों को वापस लाने का इंतज़ाम करेंगे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma