अपराध के खबरें

कोरोना महामारी से बचाव हेतु उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता ने पने निजी कोष से साबुन मास्क कराया वितरण



राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में कोरोना महामारी से बचाव हेतु उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता ने अपने निजी कोष से साबुन, मास्क का वितरण किया । जानकारी के अनुसार उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत गरीब, जरूरतमंद तथा आइसोलेशन में रह रहे लोगो के बीच साबुन, मास्क, ग्लब्स आदि वितरित किया गया । मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार तथा प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रमोद राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर, करिहारा, निकसपुर, रायपुर, कमला, महिसारी, पतैली, मुरियारो, अंगारघाट, चैता दक्षिणी, रामचंद्रपुर अंधैल, मथुरापुर, परोड़िया आदि पंचायतो में जागरूकता अभियान चलाया । उनलोगों ने पहले लोगों के हाथों को हैंडवास, सेनेटराईजर से साफ कराया  तथा उनके बीच साबुन, ग्लब्स तथा मास्क वितरित किये । वहीं लोगों को कोरोना संक्रमण की बीमारी से बचाव व सतर्कता बरतने की जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों को हाथ धोने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ उन्हें हाथ धोने की विधि बताई गई  । मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार ने कहा कि ज्यादा जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नंबर 104 का प्रयोग करे । वहीं उन्होंने कहा कि हाथों को सही से धोए, सेनेटराईजर तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करे, घरों में रहे व स्वास्थ्य सम्बन्धी नियमों का पालन करें । उक्त अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय, लालो सिंह, मोo परवेज आलम, मोo नसीम, मोo रहमान, शोभाकांत राय, संजीत राय, गोपाल साह, उमेश साह, सुरेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, डाo रामपुकार कुशवाहा, डॉ० गोपाल चौरसिया, धर्मेश राय, नोखे राय, दिनेश दास इत्यादि मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live