अपराध के खबरें

समस्तीपुर के एलआरडीसी उमेश कुमार भारती नवादा के नये एसडीएम बनाए गए


कोटा प्रकरण में निलंबित अनु कुमार की जगह भारती को नवादा का नया एसडीओ बनाया गया है

राजेश कुमार वर्मा/आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

पटना/नवादा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर के एलआरडीसी उमेश कुमार भारती नवादा के नये एसडीएम बनाए गए । ।कोटा प्रकरण में निलंबित अनु कुमार की जगह भारती को नवादा का नया एसडीओ बनाया गया है । मालूम हो की बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के ।। अधिसूचना ।। संख्या पटना-15, दिनांक-23.4.2020 10-5001/2018 -सा0प्र0-4314/ श्री उमेश कुमार भारती, वि0प्र0से0, कोटि
से स्थानान्तरित करते हुए/सेवा वापस लेते हुए अगल काजला-भागलपुर को भूमि सुधार उप समाहर्ता, समस्तीपुर सदर के पद सदर के पद पर पदस्थापित किया जाता है। रिक्त हुए/ सेवा वापस लेते हुए अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा श्री भारती को दंड प्रकिया संहिता 1973(एक्ट-2 1974) की धारा-20 के तहत सबंधित अनुमंडल क्षेत्र के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियों प्रदत्त की जाती है। साथ ही सबंधित जिला क्षेत्र के लिए उन्हें दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-144 का प्रयोग करने के लिए भी शक्तियों प्रदत्त की जाती है। बिहार राज्यपाल के आदेश से,(आमिर सुबहानी) सरकार के अपर मुख्य सचिव के ज्ञापांक-12/प0-5001/2018-सा०प्र०-4317/पटना-15. दिनांक-23.4.2620 इस की प्रतिलिपि-प्रभारी पदाधिकारी, ई-गजट कोषांग, वित्त विभाग, बिहार, पटना को बिहार के राजपत्र में प्रकाशनार्थ (आई० टी० मैनेजर, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना के माध्यम से)/महालेखाकार (ले० एवं ह०), बिहार, पटना/प्रभारी पदाधिकारी, वित्त (वैयक्तिक दावा निर्धारण कोषांग) विभाग, बिहार, पटना/अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार,
पटना/प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय, बिहार, पटना/माननीय उप मुख्यमंत्री के आप्त सचिव, बिहार, पटना/संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त/जिला पदाधिकारी, नवादा/जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर/संबंधित कोषागार/मुख्य सचिव के प्रधान आप्त सचिव, बिहार, पटना/अपर मुख्य सचिव के आप्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना/प्रबंधक, आई0टी0. सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना को विभागीय बेवसाइड पर अपलोड करने हेत/संबंधित पदाधिकारी ,
प्रशाखा पदाधिकारी, प्रशाखा-8.एवं चारित्री कोषांग, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना को सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है ।
सरकार के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी किया गया निर्देश । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट संप्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live