कोटा प्रकरण में निलंबित अनु कुमार की जगह भारती को नवादा का नया एसडीओ बनाया गया है
पटना/नवादा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर के एलआरडीसी उमेश कुमार भारती नवादा के नये एसडीएम बनाए गए । ।कोटा प्रकरण में निलंबित अनु कुमार की जगह भारती को नवादा का नया एसडीओ बनाया गया है । मालूम हो की बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के ।। अधिसूचना ।। संख्या पटना-15, दिनांक-23.4.2020 10-5001/2018 -सा0प्र0-4314/ श्री उमेश कुमार भारती, वि0प्र0से0, कोटि
से स्थानान्तरित करते हुए/सेवा वापस लेते हुए अगल काजला-भागलपुर को भूमि सुधार उप समाहर्ता, समस्तीपुर सदर के पद सदर के पद पर पदस्थापित किया जाता है। रिक्त हुए/ सेवा वापस लेते हुए अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा श्री भारती को दंड प्रकिया संहिता 1973(एक्ट-2 1974) की धारा-20 के तहत सबंधित अनुमंडल क्षेत्र के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियों प्रदत्त की जाती है। साथ ही सबंधित जिला क्षेत्र के लिए उन्हें दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-144 का प्रयोग करने के लिए भी शक्तियों प्रदत्त की जाती है। बिहार राज्यपाल के आदेश से,(आमिर सुबहानी) सरकार के अपर मुख्य सचिव के ज्ञापांक-12/प0-5001/2018-सा०प्र०-4317/पटना-15. दिनांक-23.4.2620 इस की प्रतिलिपि-प्रभारी पदाधिकारी, ई-गजट कोषांग, वित्त विभाग, बिहार, पटना को बिहार के राजपत्र में प्रकाशनार्थ (आई० टी० मैनेजर, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना के माध्यम से)/महालेखाकार (ले० एवं ह०), बिहार, पटना/प्रभारी पदाधिकारी, वित्त (वैयक्तिक दावा निर्धारण कोषांग) विभाग, बिहार, पटना/अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार,
पटना/प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय, बिहार, पटना/माननीय उप मुख्यमंत्री के आप्त सचिव, बिहार, पटना/संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त/जिला पदाधिकारी, नवादा/जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर/संबंधित कोषागार/मुख्य सचिव के प्रधान आप्त सचिव, बिहार, पटना/अपर मुख्य सचिव के आप्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना/प्रबंधक, आई0टी0. सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना को विभागीय बेवसाइड पर अपलोड करने हेत/संबंधित पदाधिकारी ,
प्रशाखा पदाधिकारी, प्रशाखा-8.एवं चारित्री कोषांग, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना को सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है ।
सरकार के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी किया गया निर्देश । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट संप्रेषित । Published by Rajesh kumar verma