विमल किशोर सिंह
19 अप्रैल 2020( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)सीतामढ़ी/सुप्पी थाना क्षेत्र के नरहा गांव के वार्ड नं 9 में चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. नलकूप विभाग के सेवा निवृत्त कार्यपालक अभियंता के बंद ताला को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
चोरी किए गए सामान में कीमती कपड़ें, जेवरात एवं नकदी सहित लगभग आठ लाख रुपये की सामान चोरी कर ली.घटना 14 अप्रैल की देर रात्रि की बतायी जा रही है.शनिवार को चोरी की सूचना पाकर सुप्पी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहूंचकर छानबीन की. गृहस्वामी लॉक डाउन के कारण पटना में फंसे हुए हैं. घटना के संबंध में श्री झा के घर का देखभाल करने वाला गांव के ही अजय कापड़ के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना कांड संख्या 80/20 दर्ज की गई है.थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि कितने की चोरी हुई है इसका ठोस खुलासा गृहस्वामी के पटना से आने के बाद ही होगा. सहायक दारोगा बालेश्वर राणा को केश के अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. ग्रामीण अजय ने बताया कि श्री झा पूरे परिवार के साथ पटना में रहते हैं, बीचबीच में उनका परिवार घर आते रहते हैं. लॉक डाउन की वजह से कुछ महीनों से घर(नरहा) नही आ रहे हैं.14 अप्रैल की रात मेन गेट एवं पिछले दरवाजे के गेट का ताला तोड़कर चोरों ने बहुत सारे सामान की चोरी कर ली है. सुबह जब उनके घर के तरफ गया तो देखा कि कि गेट का ताला टूटा हुआ है. अन्दर प्रवेश करने पर देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था. जेवरात का डब्बा भी फेंका हुआ था. घटना की सूचना गृहस्वामी को फोन पर दे दी गयी है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जल्द ही चोरी का उद्भेदन कर संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
Published by-Vimal Kishor Singh