ग्रुप के सदस्य ने लॉक डाउन के कारण दिल्ली में फंसे हिसुआ निवासी की दूरभाष से हाल समाचार लिया समाजसेवी आकाश कुमार सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज टीम
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मई,20 ) । कोरोना वायरस की महामारी को लेकर विगत् 22 मार्च से लागू लॉकडाउन की कहर से देश के निवासी आर्थिक परेशानी को झेलते हुऐ किसी प्रकार गुजर बसर कर रहें है । इसको लेकर लॉकडाउन के दिन से ही कई सामाजिक संगठनों के साथ साथ युवाओं द्वारा ग्रुप बनाकर राहत वितरण किया जा रहा है । इसी क्रम में नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के दोना निवासी रोहित कुमार जो कि दिल्ली में रहकर कंपनी में काम करते है और गांव पर माता पिता भाई है । जिनकी जिम्मेंदारी भी रोहित को ही है । लॉक डाउन के कारण रोहित दिल्ली में ही फंस गए है और काम बंद होने के कारण घर आना चाहते है। ''हमारा लक्ष्य समाजसेवा'' ग्रुप के द्वारा लोगों को राहत सामग्री और राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है । जिसमें समाजसेवी उजैन्त कुमार की बहुत बड़ी भूमिका है । आज ग्रुप के एक्टिव मेंबर समाजसेवी आकाश कुमार सिंह के द्वारा वीडियो कॉल कर रोहित का हाल जाना और कोई दिक्कत हो तो बताने हो कहा । आकाश ने उनको बताया कि हमलोग आपकी सेवा में सदैव तत्पर है जब भी कोई चीज की दिक्कत हो तो बेझिझक बताए। मालूम है कि ''हमारा लक्ष्य समाजसेवा'' के द्वारा लगातार लोगों को राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है ।
इस मुहिम में उजैन्त कुमार, आकाश कुमार सिंह,राजेश कुमार, विनोद कुमार, मो० अतहर, मो. मनौवर, रंजीत कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार वर्मा जी सहित बहुत सारे समाजसेवी युवा वर्ग के साथ साथ बुजुर्ग लोग साथ दे रहे है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।Published by Rajesh kumar verma